श्री उमिया माताजी शिक्षण संस्थान करोंदिया श्री उमिया माताजी सेवा ट्रस्ट की एक शैक्षणिक इकाई है। इसकी स्थापना सन 2008 में उमियाधाम परिसर में चार कमरों के साथ विश्रांति भवन कक्ष में प्रारम्भ की थी। वर्तमान में श्री उमिया माताजी शिक्षण संस्थान नर्सरी से हाईस्कूल तक अंग्रेजी माध्यम की एक जानी-पहचानी संस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है। स्कूल परिसर में समाज के दानदाताओं के सहयोग से 15,000 स्क्वेयर फिट में लगभग 25 कक्ष का निर्माण हो चुका है। विशाल खेल परिसर, RO का शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लेब एवं अन्य खेलकूद गतिविधियो के माध्यम से बच्चों की शिक्षा के साथ अन्य दक्षताओं में बच्चों के समग्र विकास की सोच के साथ कार्य कर रहे है। वर्तमान में शक्ति फाउंडेशन के चेयरमेन इंदिरा दीदी के विभिन्न प्रयासों से कई योजनाओं पर स्कूल में कार्य चल रहा है। उमिया माताजी शिक्षण संस्थान में केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त ATAL TINKRING LAB का कार्य अंतिम चरण में है। स्कूल के बच्चो ने मध्यप्रदेश कबड्डी टीम से खेलते हुये गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही दिल्ली में आयोजित ट्रांग सूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बच्चो का समग्र विश्वास , उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, न्यूनतम शुल्क हमारा मूल आधार है।
