उमिया माताजी सेवा ट्रस्ट उमियाधाम करोंदिया अध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना का केंद्र बिंदु है, जगतजननी माँ उमिया भवानी की दिव्य ज्योति से हम सब निमाड़वासी अभिभूत होकर आर्थिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक रूप से उत्तरोत्तर तरक्की कर रहे है।

माँ उमिया भवानी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से समस्त क्षेत्र का विकास हो रहा है। सरदार पटेल साहब के एकता के मंत्र को आत्मसात करके समाज प्रगतिपथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

उमिया माताजी सेवा ट्रस्ट विभिन्न सेवाओ के माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश ही नही अपितु गुजरात के हमारे सजातीय भाइयो का अनुसरण करके क्षेत्र एवं समाज की चेतना का केंद्र बिंदु है, एवं क्षेत्र एवं समाज की सर्वांगीण विकास की सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।


अध्यक्ष
श्री बुलालजी पाटीदार
श्री उमिया माताजी सेवा ट्रस्ट, उमियाधाम करोंदिया