कुलदेवी माँ उमिया के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश पाटीदार समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है। माँ की कृपा से श्री उमियाधाम करोंदिया से समाज की विकास यात्रा शुरू हुई है, जो निरंतर आगे बढ़ रही है, विद्यालय, छात्रावास, महाविद्यालय, धर्मशाला, धर्म स्थल आदि अनेक जगहों पर बने है और उसका समाज को लाभ मिल रहा है। आने वाले समय मे और गति से सर्वांगीण विकास होगा ऐसा मुझे प्रतीत होता है। वर्तमान युग इलेक्ट्रॉनिक युग है,इसके साथ कदमताल आवश्यक है, इसको ध्यान रखते हुए आज वेबसाइट का शुभारंभ का अवसर प्राप्त हुआ,धन्यवाद । मध्यप्रदेश पाटीदार समाज शिक्षा, धर्म व आर्थिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता रहेगा ऐसी मेरी माँ उमिया से प्रार्थना।
अध्यक्ष
श्री मणीभाई पटेल
श्री उमिया माताजी संस्थान, उंझा
