समाज के उत्थान के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। मैंने एक ऐसा संगठन मध्यप्रदेश पाटीदार समाज का देखा है, जिसमे श्री उमिया माताजी मंदिर करोंदिया में दिव्य अखंड ज्योति उंझा से पैदल लाकर उंझा संस्थान को मध्यप्रदेश पाटीदार समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। करोंदिया मंदिर के साथ मध्यप्रदेश पाटीदार समाज का निकट से दर्शन हुआ और पाया कि प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, इसके लिए 1987 से पाठशाला, बालवाड़ी, छात्रावास आदि के लिए प्रयास किये गए, जिसके पश्चात समाज ने तेजगति से विकास किया। श्री उमिया माताजी मंदिर, करोंदिया ने शून्य से सृजन किया है, यह सराहनीय है। मध्यप्रदेश पाटीदार समाज को उंझा संस्थान की और से चहुमुखी विकास के लिए शुभकामनाएं। माँ की कृपा से समाज का सर्वांगीण विकास होगा ऐसा मिझे पूर्ण विश्वास है। कुलदेवी हम सब को शक्ति, भक्ति व प्रगति देगी ऐसा मुझे आत्मविश्वास हो रहा है।
पूर्व अध्यक्ष
सेठ स्व. श्री केशवलाल जी पटेल
श्री उमिया माताजी संस्थान, उंझा
